Thursday, May 31, 2012

UPTET / Allahabad Highcourt : टी.ई.टी.-उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर लम्बे इंतज़ार का साया


UPTET / Allahabad Highcourt : टी.ई.टी.-उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर लम्बे इंतज़ार का साया

(साभार: राजेश राव जी, टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा सदस्य, इलाहाबाद)


Case (76039/2011 ) Hearing Details :


उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में दिनांक 29/30 नवम्बर 2011 तथा दिनांक २ दिसंबर २०११ को जारी विज्ञापन द्वारा प्रारंभ 72825 प्रशिक्षु प्राथमिक अध्यापकों की भर्ती-प्रक्रिया पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा यादव कपिलदेव लालबहादुर द्वारा दायर याचिका स. 76039/20111 के जरिये तकनीकी आधार पर 4 जनवरी 2012 को दिए गए स्थगनादेश से इस भर्ती-प्रकिया पर लगे ग्रहण के आज समाप्त होने के न सिर्फ आसार समाप्त हुए बल्कि न्यायालय के द्वारा मामले के आगामी सत्र के पूर्व निस्तारण और और खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों की सम्भावना समाप्त हो जाने से प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था की सक्षमता और प्रदेश के करोडो नौनिहालों के शिक्षा के अधिकार के प्रति प्रदेश की विधायिका, कार्यपालिका के साथ साथ न्याय-पालिका की संवेदनशीलता की कलई भी सरे-आम खुल गई है.


जनवरी 2011 से, अर्थात पिछले 5 महीनो से प्रक्रिया के शुरू होने की उम्मीदें लगाये बैठे लगभग पौने  दो   लाख अभ्यर्थियों और उनके लाखो परिजनों पर इस संवेदनहीन व्यवस्था ने अपनी निष्क्रियता से जो कुठाराघात किया है, उसे ये शायद ही कभी भुला सके. 


आज सुबह जब जज श्री अरुण टंडन पीठासीन हुए तो सभी सम्बंधित पक्षों के वकीलों ने इस केस की गंभीरता, इसके निर्णय से हो रही देरी से न सिर्फ अभ्यर्थियों बल्कि उनके परिवारों तथा प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था और शिक्षा के अधिकार के उद्देश्यों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का हवाला देते हुए उनसे केस को सुनने का अनुरोध किया तो उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए इसे 3 जुलाई 2012 को सुनने को कहा.


 मध्यावकाश से पहले गंगा-प्रदूषण से सम्बंधित किसी जनहित याचिका की सुनवाई होती रही एवं मध्यावकाश के बाद वे अदालत में बैठे ही नहीं. उनके उठने के समय भी सभी पक्षों द्वारा एक बार पुनः उनसे इस मामले की सुनवाई आज या फिर शीघ्र किसी तिथि में सुनने की गुजारिश की गई पर उन्होंने इसमें कोई रूचि न लेते हुए अपनी पहले वाली बात इस अंदाज़ में दोहराई जिस से प्रथमतया ऐसा लगा जैसे कि वे जान-बूझकर इस मामले को निस्तारित नहीं कर रहे हैं.


 गौरतलब है कि इस मामले में हो रही देरी से इस प्रक्रिया को बचने के के लिए हमारे २ भाइयों ललित मोहन सिंह व रंजीत सिंह यादव द्वारा दायर स्पेशल लीव पेटीशन 280/2012 के निर्णय में हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्पष्ट किया था कि चूँकि इस मामले का निस्तारण एकल बेंच के सामने 9 अप्रैल 2012 को प्रारंभ हो रहे हफ्ते में संभावित था, इसलिए इस मामले की अलग से सुनवाई की जरुरत से इंकार किया था पर इस मामले की गंभीरता को रेखांकित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा था कि एकल बेंच को मामले की महत्ता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस मामले का निस्तारण करना चाहिए. 


इसके बावजूद जिस प्रकार इस मामले में तारिख पे तारीखें दी जा रही हैं तथा जिस प्रकार से 25 मई 2011 को शुक्रवार मध्यावकाश के बाद पहले नंबर पे तारिख दी गई, जबकि सामान्य कोर्ट प्रैक्टिस के अनुसार शुक्रवार को मध्यावकाश के बाद का समय डबल बेंच द्वारा सुनवाई के लिए निर्धारित होता है. क्या ये सब मात्र अभ्यर्थियों के लिए भारी पड़ने वाले दुर्भाग्यपूर्ण संयोग हैं या फिर मामले का राजनीतिकरण, सरकार द्वारा अंदरखाने खेला जा रहा खेल या फिर न्यायपालिका पर दबाव, ये सब सवाल सतह पर आ रहे हैं.


इस सारे प्रकरण से असंतुष्ट टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के लगभग 50 सदस्य इस मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए इसकी शीघ्र सुनवाई की मांग का ज्ञापन लेकर चीफ जस्टिस से शाम को उनके बंगले पर मिलने गए पर उन्होंने इस मामले को कोई महत्त्व न देते हुए साफ-साफ 2 जुलाई तक इंतज़ार करने की सलाह थमा दी. 
उनके अनुसार तमाम केस ग्रीष्मावकाश में जैसे प्रतीक्षारत रहते हैं वैसे ही इस मामले में होना है. उनके स्टाफ ने न सिर्फ यह ज्ञापन लेने से इंकार किया बल्कि हमारे साथियों को रुखे सुर में ऐसा कोई ज्ञापन हाईकोर्ट कार्यालय में देने को कहते हुए रवाना कर दिया.


 वहां से पूर्णतया निराश हमारे साथी जब हाईकोर्ट कार्यालय पहुचे तो वह भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला बल्कि वहां से भी उन्हें केवल और केवल निराशा ही हाथ लगी.


इस प्रकार पिछले 5 महीनो से न्यायालय से न्याय की आशा लगाये अभ्यर्थियों को न्यायालय से आज भी  न्याय नहीं, सिर्फ प्रतीक्षा का चिर-परिचित दंश मिला. इसका मतलब यह नहीं की हार मानकर बैठ जाने की स्थिति आ गई है. साथियों, निश्चय यह स्थिति निराशा पैदा करने वाली है, निश्चय ही, इसने आपकी आशाओं पे गाज गिराई है, निश्चय ही आप अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे, पर आप अपने आप पे भरोसा रखे, अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें, हर हार को नयी चुनौती मानकर उसका सामना नई ताकत और नए हौसले के साथ करें, आप जरूर कामयाब होंगे.


हमारे साथी, हमारे अग्रणी सदस्य लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं और इस कोशिश में हैं कि हम इस जून भर में कुछ ऐसा कारनामा कर डालें कि हमसे भी ज्यादा बेताबी से सरकार 3 जुलाई की प्रतीक्षा करे कि कब यह तारिख आये और कब उसे टी.ई.टी. वालों से चैन मिले, 


हम ऐसा कुछ करने की कोशिश में हैं जिस से न सिर्फ हम कानूनी तौर पे अपनी लड़ाई लादेन बल्कि प्रदेश के कोने-कोने में ऐसे तरीके से अपना विरोध-असंतोष प्रगट किया जाये जिसकी गूँज देश भर में सुनाई दे. 


इसके विवरण सभी साथियों तक शीघ्र ही पंहुचा दिए जायेंगे पर अंत में आप सब से अनुरोध है कि यह यज्ञ केवल चंद आहुतियों से नहीं पूरा होगा, इसमें हार अभ्यर्थी को शामिल होना पड़ेगा, किनारे खड़े रहकर चंद बहादुरों को लड़ाने वाली कौमे लड़ाइयाँ नहीं जीता करती. अपने जीदार साथियों की दमदार लड़ाई को आपने 29/30/31 मई को उनकी लाख बहादुरी  के बावजूद अगर लखनऊ की सड़कों पे दम तोड़ते देखा है तो केवल इसलिए कि इस लड़ाई में उनके अपनों ने ही उन्हें उनके हाल पे छोड़ दिया था,


 उनका साथ देने में कोताही की थी, यकीन जानिए, अगर आप में से चौथाई भी उनका साथ देते तो आज शायद डेट नहीं, फैसला मिलता. जिन्हें विश्वास न हो रहा हो, उनके लिए आप से कमतर, कम काबिल शिक्षामित्रों का उदहारण सामने है. यह सब मैं आपको नीचा दिखाने के लिए नहीं, आपको अगली लड़ाई के लिए तैयार करने के लिए कह रहा हूँ ताकि आपकी अगली लड़ाई में कामयाबी आपके हाथ लगे.


आपका श्याम देव मिश्रा, मुंबई.

UPTET : अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा


UPTET : अभ्यर्थियों  पर लाठी चार्ज की निंदा

महमूदाबाद (सीतापुर), 31 मई (जाका): राजधानी लखनऊ में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन करना चाहा तो पुलिस ने बेरोजगारों पर निर्दयता से लाठीचार्ज किया। विधानसभा के सामने तथा चारबाग विधानसभा मार्ग पर लाठीचार्ज करना और प्रर्दशनकारियों को गिरफ्तार करना सरकार की नीयत को स्पष्ट करता है। सरकार वार्ता के दौरान पहले एक सप्ताह का और फिर दस दिन का समय फैसले के लिए निर्धारित कर चुकी है। 23 मई को निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद टीईटी अभ्यार्थियों के सब्र का बांध टूट गया। नौकरी की योग्यता रखने के बावजूद सरकार का उपेक्षित रवैया कायम है। इसे अभ्यर्भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात बाबा परमहंस मंदिर में टीईटी अभ्यार्थियों की बैठक में उमेश वर्मा ने कही।


सुरेश सोनी ने कहा कि अपने अधिकारों को पाने के लिए घर से निकलकर सड़कों पर आते हुए सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हैं। बैठक में पवन, वीरेन्द्र, अनूप, सुधाकर रामप्रकाश, योगेन्द्र, शशांक, मुकुल, नरेन्द्र, अनिल, रोशन, सचिन कश्यप सहित अनेक टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे

News Source : Jagran (31.5.12)

UPTET : तीन की लीड----- लाठी चार्ज से क्षुब्ध टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना


UPTET : तीन की लीड----- लाठी चार्ज से क्षुब्ध टीईटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

आजमगढ़: लखनऊ में गत दिनों प्रदर्शन के दौरान टीईटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज से क्षुब्ध साथियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने लाठी चार्ज के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि यदि सरकार चाहती तो उनके साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया गया होता।

वक्ताओं ने कहा कि अब लड़ाई आरपार की होगी। वर्तमान समय को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बेहतर शिक्षा प्राप्त करना और सम्मानजनक जीवन यापन के लिए नौकरी प्राप्त करना आम आदमी के लिए टेढ़ी खीर है। क्या हक के लिए संघर्ष करना गुनाह है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि हक व अधिकार के लिए यदि उन्हें गोली भी खानी पड़ी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। लखनऊ में जिस तरह से निहत्थे अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गई वह ब्रिटिश काल की यादें दिलाती हैं।

सरकार यह जान ले कि वह लाठियों से नहीं डरने वाले हैं। धरने के दौरान कई संगठनों ने अभ्यर्थियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। अंत में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान रामाश्रय यादव, जनार्दन, दिनेश सिंह, रविंद्र नाथ राय, दानबहादुर मौर्य, अनिल कुमार, विरेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, हरिकेश, सुनील, राजेश यादव आदि उपस्थित थे।


News : Jagran (31.5.12)

UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. S S Mishra )


UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. S S Mishra )


Kal date 30 May 2012........Dopher 12.10 ke bad hum sabhi sathiyo
ne plan banaya ki hum kabtak is Darulsaffa me kaid raheng.................
fir hum log ek ek krke piche se vidhayak niwas hote huw vidhan sabha ki or jane lage .................tab tak poolice bal bhi kafi sankhya me waha aagaya hume dhaka dene laga..........................
Udhar Vidhan sabha ke samne bhi humare bahot sathi dharne pr baith gai....................unme humaru bahot si Bahadur Bahene bhi ti.

Police walo ne sir samjhane bujhane ka kam 2 ghant tak kia pr humari samashya sunne wala waha koi nahi tha..................

Fir unlogi Police walo ne humare uper barbart poorbak Lat ghuso se marna aur Khich khich ke Baso me bharna suru kia.............Humari Baheno ko Bal pakad kr khichna suru kia................Humare sathiyo ko Baso me Lad Lad Kr Baso ke ander Bahot Jyada Lathiyo se pitai karte hue PAC line Le gai.....................


Mai bhi Bus me Bhara Ja chuka tha par mai GPO ke samne Bus se Kood gaya aur apne un sathiyo ki talas krne laga jo mar kha ke idhar ushar bhage the................
Unme humare kai sathi GPO Park me Pare huw Karha rahe the............... kuch Partyo ke karyalayo me karha rahe the...........Kyo ki mere Ped me bhi Bahot chot aai thi use kinare karte hue mai .....................Apne sathiyo ke Ikkatha krne me Jut gaya....................

Kareeb 5 baje tak hum Lagbhag 110 sathi mil pai aur humne fir nischay kia fir Darul safa jaing aur waha sasamman Dharna Pradarshan ka samapan kr ke aage Allahabad Kuch krne ka plan kia.........................
Bhari Police Bal se Bachte aur bachate hum fir Darulsafe me Ikkatha ho gai................ Udhar Humare Jo Sathi PAC line me the unke sath police barbarta porbad pas aa rahai thi................................
kareeb 7 Baje darulsafa ke andar S.K Singh ki agwai me police bal hume bhagane aagaya humne kaha humare sathiyo ko chor fir hum jane ki socheng..................
Hum pr fir police ne bal pryog krna chaa pr hum dran ho gai ki jab tak humare sathiyo ko nahi chora jaiga hum yana se nahi jainge.................
Fir S.K .Sing ne humse kaha ki tum log ye jaghae khali kro to mai phon kr ke tumhare sathiyo ko churwa donga..................Humne kaha thik hai pahele humare sthiyo ko baher kre fir hum jaing..........Kareeb 10.15 min pr humari bat Gorakh Bhai se hui tab lag humare sathiy ko chora gaya..................................

MUJHE SIRF APNE UN SATHIYO SE BAHOT KHED HAI JO GHAR ME BAITHE RAHETE HAI ARU PHON PR KHABAR LETE HAI.
ARE UN LARKIYO KE BARE ME SOCHO WO AAP LOGO SE KAHI ACCHI HAI SARM KRO BESARMO WO AUR HUM APNI LARAI NAHI BALKI SB KI LARAI LAR RAHAE HAI.
HUMARA 2 DIN KA ANDOLAN SAFAL RAHA

Hum fir ja ke wapas huw.JAY TET


~ ~ Sanjay Mishra


**************************
‘अनुमति लेकर ही करें धरना’ - 
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के तहत राजधानी में धारा 144 लागू है। बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। इसलिए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही धरना प्रदर्शन करें। अगर, इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बात बुधवार को एडीएम पूर्वी आरपी सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। वह हजरतगंज कोतवाली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के संबंध में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नतीजे के आधार पर काउंसलिंग कराने के संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व सचिव बेसिक शिक्षा से बात हो चुकी है

http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120531a_005163004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120531a_005163004
****************

PIL in Supreme Court पी आई एल (जन हित याचिका ) और सुप्रीम कोर्ट


PIL in Supreme Court
पी आई एल (जन हित याचिका ) और सुप्रीम कोर्ट 


आज ये देखते हुए बड़ा दुःख होता है कि बहुत से अभ्यर्थी मानसिक तनाव / परेशानीयों से गुजर रहे हैं |
जब कोई समस्या बहुत बड़े समूह / जनता से जुडी होती है तो ऐसे मामले में आप सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी / पोस्ट कार्ड  के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं 

और सुप्रीम कोर्ट स्थिती की गंभीरता को देखते हुए कोई दिशा निर्देश जारी कर सकता है या मामले को पी आई एल में परिवर्तित कर सुनवाई कर सकता है 



या सुप्रीम कोर्ट की वेब साईट देखें / कोंटेक्ट करें 

UPTET / Allahabad Highcourt : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012


UPTET / Allahabad Highcourt : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012


Case is Listed at 1st Position at 10 AM in Allahabad Highcourt.


From a long time case is delayed due to date again and again. Candidates are upset and worried for their future.
And case on 31st May is highly crucial to candidates, as Allahabad Highcourt summer vacations starts from 2nd June to 30th June.


Hope for a POSITIVE and FINAL decision arrives on 31st May 2012. And recruitment process again starts.


CAUSE LIST ALLAHABAD


Cause List
31/05/2012


AT 10.00 A.M. AND AFTER COURT NO. 32
                    COURT NO. 7
                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
 Fresh, order, admission, hearing Educational Matters including Society Matters with regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educational - Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporations   and Co-operative Society;AND Listed Educational Matters including Society Matte
 -rs with regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educational Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporat-ion & Cooperative Society from January 1st, 2009 onwards including Bunch Cases.
                                   For Further Hearing
 WRIT - A                            
   1. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV    
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV          
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.              
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
 WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA  
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.              
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
 WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.              
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE    
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       K.A. USMANI
 WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH  
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       S.S. BHADAURIYA
 WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI      
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       ILLEGIBLE
 WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV    
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
 WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.              
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA          
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.              
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA
 WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER  SUDEEP DWIVEDI      
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.        

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों पर फिर लाठीचार्ज



UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थियों पर फिर लाठीचार्ज
पुलिस ने 150 को किया गिरफ्तार, देर रात किए गए रिहा
न्यूज़ साभार : Amar Ujala (31.5.12)

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों पर विधानभवन के सामने दूसरे दिन भी लाठीचार्ज किया गया। हंगामे पर उतारू 150 युवक और युवतियों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन पर ले जाया गया, जहां देर रात उन्हें छोड़ दिया गया। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रत्यूष का कहना है कि वे शांतिपूर्वक शिक्षक बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया
टीईटी पास अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि उन्हें शिक्षक बनाने का निर्णय शीघ्र न किया गया, तो 29 मई से विधानभवन के सामने धरना देंगे। अल्टीमेटम के आधार पर टीईटी पास अभ्यर्थी मंगलवार को राजधानी पहुंचे और विधानभवन के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस दौरान उन पर लाठीचार्ज करके खदेड़ दिया। शेष बचने वालों को चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम ले जाकर छोड़ दिया गया। लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ये अभ्यर्थी देर रात धरना स्थल पर पहुंच कर बैठ गए। टीईटी पास अभ्यर्थी बुधवार की सुबह 9 बजे विधानभवन के सामने धरना देने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें रोक दिया गया


इसके बाद टीईटी पास अभ्यर्थी दो गुटों में बंट गए। एक गुट प्रतिभा सिनेमा चौराहे से और दूसरा गुट राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय से विधानभवन की ओर बढ़ने लगा। दोनों गुटों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, इसके बाद भी कुछ अभ्यर्थी विधानभवन के सामने पहुंचने में सफल रहे और मुख्यमंत्री का पुतला फूंक दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसमें रमा त्रिपाठी और प्रतिभा को पुलिस घसीटते लगी। इस पर कुछ अभ्यर्थी नाराज हो गए और पुलिस से भिड़ गए। इसके चलते एक युवक की कमीज फट गई और पुलिस उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाला। पुलिस लाठी चार्ज में रमा त्रिपाठी, प्रतिभा, प्रत्यूष मिश्र, पवन त्रिपाठी, सुधाकर, राजेश व अवनीश घायल हो गए


राजधानी में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर आए टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां भांजी।
**************
‘अनुमति लेकर ही करें धरना’ - 
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता के तहत राजधानी में धारा 144 लागू है। बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करना दंडनीय अपराध है। इसलिए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही धरना प्रदर्शन करें। अगर, इसका कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये बात बुधवार को एडीएम पूर्वी आरपी सिंह ने प्रेसवार्ता में कही। वह हजरतगंज कोतवाली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन के संबंध में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नतीजे के आधार पर काउंसलिंग कराने के संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व सचिव बेसिक शिक्षा से बात हो चुकी है

**********

न्यूज़ साभार : Amar Ujala (31.5.12) / Amar Ulala Epaper
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120531a_005163004&ileft=129&itop=357&zoomRatio=130&AN=20120531a_005163004

Wednesday, May 30, 2012

UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा



UPTET : टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा

(देवरिया): उपनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को उत्तर प्रदेश टी.ई.टी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए इसके दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया गया है।

अपने संबोधन में मोर्चा के प्रदेश के मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी। लाठी व गोली से हम डरने वाले नही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं के बल पर ही सत्ता पे काबिज हुए है। युवा शक्ति से टकराने वाले स्वयं समाप्त हो जाते है। मिडिया प्रभारी अमित दूबे ने लाठी चार्ज के निंदा करते हुए कहा कि सरकार के दमन कारी रवैये के आगे हम झुकने वाले नही है। लखनऊ में लाठी चार्ज के दौरान महिलाओं व युवतियों को भी नही बक्सा गया है। हक मांगना जुर्म है तो हम जेल जाने से भी नही डरेगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव समाजवाद के उपज है। उन्हे टीईटी अभ्यर्थियों का दर्द अवश्य समझकर इसका निदान कराने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने लाठी चार्ज के घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दोषी पुलिस जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।


बैठक में मुख्य रूप से अखिलेश यादव, ईश्वर प्रसाद, उमेश कुमार, संजय सिंह, मुन्ना यादव, पियूष गुप्ता, त्रिलोकी श्रीवास्तव, राजू कुमार, उमाशंकर प्रजापति, अवनीश सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह,रीतेश, धीरज, राजेश यादव, सरोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुमित यादव, कृष्ण मोहन, उमेश यादव, आनंद प्रकाश पांडेय, दुर्गेश पटेल, विनोद प्रसाद, चन्द्रप्रकाश कुशवाहा, शैलेश तिवारी, आकाश सिंह, सूरज, योगेश प्रसाद, संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, सोना भूषण यादव, नंदकिशोर चौहान, अमितेश बरनवाल, दिलीप गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार, विशाल शाही, प्रकाश, प्रदीप चौरसिया, माधव शुक्ला, विकास पांडेय, युगुल किशोर पांडेय, राजेश राय, भारत कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, अजय गुप्ता, कृष्ण मोहन आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संदीप कुशवाहा व संचालन अनुपम मद्घेशिया ने किया


News : Jagran (30.5.12)

NCTE Not Extended Time Limit for B. Ed Holders to Appoint as Primary Teacher after 1st Jan 2012


NCTE Not Extended Time Limit for B. Ed Holders to Appoint as Primary Teacher after 1st Jan 2012

Good News : For candidates low in merit but UPTET qualified -

Central Govt. said, In UP matter is court and said wait till  matter is resolved in court (Time Limit to appoint B. Ed degree holder as Primary Teacher ).

Central Govt. going to circulate information to other states in this regard ( that they are not going to increase time limit for B. Ed candidates to appoint as Primary Teacher)

However Central Govt said - First to appoint all B. Ed holders as Primary Teachers in UP (If High Court decision comes in favour of  TET Exam / i.e if UPTET exam not cancelled).

After HC decision , Central Govt. thinks UP Govt. proposal for increasing time limit.
See News , Below pic (news source - Hindustan Delhi Epaper) info sent by Mr Suneel Kumar Singh :

UPTET : लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी



UPTET : लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने जा रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नई मेरिट सूची जारी कर प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हुए पहले विधानसभा के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और बाद में बैरिकेटिंग तोड़कर विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के मध्य हिंसक झड़प हुई।


पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। टीईटी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में 10 से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने किसी के गम्भीर रूप से घायल होने से साफ इंकार किया है।


पांडेय ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। विधानसभा और इसके आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इस समय विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है।


उल्लेखनीय है कि 72,000 पदों के लिए बीते साल हुई टीईटी भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ियां सामने आने और इससे जुड़े कुछ अधिकारियों के करोड़ों रुपये के साथ गिरफ्तार होने के बाद अखिलेश यादव सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।


न्यूज़ साभार : अमर उजाला (30.5.12)

UPTET : लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज



UPTET : लखनऊ में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज किया गया.


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नई मेरिट सूची जारी कर प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हुए पहले विधानसभा के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

बाद में बैरिकेटिंग तोड़कर विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के मध्य हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
टीईटी अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष पांडेय ने किसी के गंभीर रूप से घायल होने से साफ इंकार किया है.


उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. विधानसभा और इसके आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.


उल्लेखनीय है कि 72,000 पदों के लिए बीते साल हुई टीईटी भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ियां सामने आने और इससे जुड़े कुछ अधिकारियों के करोड़ों रुपये के साथ गिरफ्तार होने के बाद अखिलेश यादव सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.


न्यूज़ साभार :  : SamayLive.com (30.5.12)

UPTET : मांगी नौकरी, मिली लाठियां



UPTET : मांगी नौकरी, मिली लाठियां


विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
घायलों ने सिविल अस्पताल में खुद करवाया इलाज
अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेडियम में बंद किया, युवतियों से हाथापाई
टीईटी मेरिट पर शिक्षक बनाने की कर रहे मांग

न्यूज़ साभार : अमर उजाला (30.5.12) 










लखनऊ। विधानभवन के सामने जबरिया प्रदर्शन कर रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने खूब लाठियां बरसाईं। लाठी चार्ज होते ही भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इसकी चपेट में कई युवतियां भी आईं। कुछ युवतियों की पुलिस से हथापाई भी हुई। लाठी चार्ज के दौरान कई लोग घायल भी हुए। घायलों ने स्वयं सिविल अस्पताल में अपना इलाज कराया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में छोड़ दिया। टीईटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनके ऊपर जबरिया लाठी चार्ज कर दिया

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर टीईटी मेरिट पर शिक्षक बनाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि टीईटी पर निर्णय 24 मई तक कर लिया जाएगा। इसके बाद भी कोई निर्णय न होने पर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन पर प्रदर्शन कर धरना देने की घोषणा की थी। टीईटी पास अभ्यर्थी मंगलवार की सुबह ही चारबाग स्टेशन पर एकत्र होने लगे। इसको ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस चारबाग और विधानभवन धरना स्थल के आसपास लगाई गई थी। चारबाग के आसपास टीईटी पास जितने भी युवक और युवतियां दिखाई दे रहे थे, पुलिस उन्हें पकड़ कर रेलवे स्टेडियम में बैठा रही थी। इसके बाद भी काफी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थी चोरी-छिपे विधानभवन पर पहुंचने में सफल हो गए।

टीईटी पास अभ्यर्थी जबरिया विधानभवन के सामने सड़क पर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस उन्हें समझाकर धरना स्थल पर भेजने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस और टीईटी पास अभ्यर्थियों के बीच यह ड्रामा 11.20 बजे तक चलता रहा। एसीएम (पंचम) विनोद कुमार, एसपी सिटी (पूर्वी) राजेश कुमार, सीओ दिनेश यादव के काफी समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने तो उन पर लाठी चार्ज कर दिया गया। 


इसके बाद वहां भगदड़ मच गईं। इसमें आजाद यादव, प्रवीण सचान, नरेश दीक्षित, सीमा आजाद, रमा त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, सुबोध त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, नीरज, राजन कुमार, अनिल वर्मा व पवन त्रिपाठी समेत कई घायल हो गए। आजाद यादव, नीरज व सुबोध त्रिपाठी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरिया लादकर चारबाग रेलवे स्टेडियम ले गई और वहां पर छोड़ दिया गया


न्यूज़ साभार : अमर उजाला (30.5.12) 

UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा



UPTET : फूटा टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा


लखनऊ, 29 मई (संसू): बार-बार बस कोरा आश्र्वासन..। आखिरकार एक बार फिर टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थी फिर सड़क पर उतर आए। विधानसभा भवन के सामने उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के बल प्रयोग से कई बार भगदड़ मची, जिसमें दर्जनों युवाओं व लड़कियों को चोटें आईं। 

सायंकाल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार सुबह ही चारबाग पर टीईटी अभ्यर्थियों का जुटना शुरू हो गया था। चारबाग से आगे बढ़ते ही सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोक लिया गया और उन्हें उत्तर रेलवे के स्टेडियम ले जाया गया। उनकी पुलिस से झड़प भी हुई। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी विधानसभा के सामने धरना स्थल पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें सड़क से उठाकर किनारे करना शुरू कर दिया, इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग चोटिल हो गए। सीतापुर से आए शिवपाल सिंह, हरदोई से आई ट्विंकल यादव, आजमगढ़ से आए आजाद यादव, मधुकर वर्मा, हरदोई से आए पंकज यादव, अवनीश यादव, कानपुर से आए प्रवीन सचान, रमा त्रिपाठी और उन्नाव से आए अतुल तिवारी समेत कई लोग घायल हो गए

गरमी और भगदड़ की वजह से दो-तीन युवक अचेत हो गए। एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भगदड़ मचने पर अभ्यर्थी दारुलशफा में घुस गए और धरने पर बैठ गए। लगभग पांच बजे पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठाने की कोशिश की, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। इस पर करीब पांच सौ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभ्यर्थियों की अगुआई कर रहे राजेश प्रताप सिंह का कहना था कि सरकार उन्हें बार-बार कोरा आश्र्वासन दे रही है। 
सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले टीजीटी-पीजीटी की नियुक्तियों पर से रोक हटा ली, लेकिन टीईटी पर आचार संहिता का बहाना बनाकर प्रतिक्रिया से बच रही है


News : Jagran (30.5.12)

Tuesday, May 29, 2012

UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल


UPTET : टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल (By Mr. Shyam Dev Mishra )


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>
दिनांक: 29 मई 2012 11:28 pm
विषय: DETAILS OF AGITATION OF TET-SUPPORTER AT VIDHAN-SABHA ON 29.05.2012
प्रति: Muskan India <muskan24by7@gmail.com>


टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक  भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन का आँखों-देखा हाल

प्रिय मित्रों,
 टी.ई.टी.संघर्ष मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश में ७२८२५ प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के निर्णय में हो रही देरी और सरकार द्वारा अपना रुख न स्पष्ट करने  के विरोध में एवं प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर आयोजित
 प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनज़र आज लखनऊ में सुबह ६ बजे से पुलिस एवं  पी.ए.सी. के जवान चारबाग स्टेशन से लेकर विधानसभा तक तैनात थे


सुबह १०  बजे फिर भी लगभग 1000 अभ्यर्थी, जिनमे तमाम बहनें भी शामिल थी, न सिर्फ  विधानसभा तक पहुँच गए बल्कि चालू सत्र में विधान सभा के ठीक सामने सड़क पर जाम लगा दिया और जबरदस्त नारेबाजी की. पुलिस की तमाम घुड़कियों के बावजूद  ये बहादुर भाई-बहन न सिर्फ वहां डटे रहे बल्कि भरी मीडिया की उपस्थिति  में सरकार की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवेदनहीनता को भी प्रदेश भर की  जनता के आगे अपनी जबरदस्त नारेबाजी से बेनकाब भी करते रहे. कई बार  लाठियां पटकी गई, कुछ को घसीटा गया पर इन मात्र 1000 लोगों ने लगभग 3 घंटे तक सरकार की नाक के नीचे अपनी गर्जना जारी रखी


इसी बीच प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे लगभग 500-500 अभ्यर्थियों के समूहों को रास्ते में  ही रोक कर अज्ञात जगहों पर रखा गया ताकि प्रशासन स्थिति को काबू में रख सके. लगभग एक बजे प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को विधान सभा के सामने  स्थित धरना-स्थल में अन्दर करके निरुद्ध कर दिया जहाँ भी ये अपनी मांगे  उठाते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारीयों और सैकड़ो पुलिस-पी.ए.सी. जवानों  के साये में भी नारे लगाते रहे. 


यह हाई-वोल्टेज ड्रामा विधान-भवन की  खिडकियों से भी बहुत उत्सुकता के साथ देखा जा रहा था.
 इस धरने में शामिल होने एक पैर  से पूर्णतया विकलांग अरविन्द भाई अपने  साथ दो जोड़ी कपडे रख कर आए थे तो एक पति-पत्नी का जोड़ा अपने गोद में 2  साल के बच्चे को लेकर अगले कई दिनों तक रुकने की तैयारी से आया था. 


और जो  लोग वहां जाने से डरते हैं कि लाठी खानी पड़ेगी, उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि मैं वहां जाते हुए मन ही मन डर भी रहा था पर जब एक बार वहां  के हालात, वहां पुलिस के साये में अपनी मांग को लेकर जूझते भाई-बहनों को  देखा तो मेरे जैसा सीधा-सादा, शरीफ, लफडे से कोसों दूर रहने वाले आदमी में भी इतनी हिम्मत आ गई कि मैं भी उस झुण्ड में शामिल हो गया.
 और तो और  आज हमारी बहनों ने भी जबरदस्त हिम्मत दिखाते हुए मोर्चा लिया. साथ ही पुलिस के जवानो तक ने, दो-चार मानव-वेश-धारी राक्षसों को छोड़ कर, हमारे  साथ सहानुभूति-पूर्ण रवैया दिखाया.


 शाम 5 बजे के आसपास पुलिस के अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से चुपचाप वापस जाने को कहा तो अभ्यर्थियों ने एक स्वर में इस बार मुख्यमंत्री या  मंत्री द्वारा लिखित आश्वासन न दिए जाने की स्थिति में न सिर्फ जाने से  इंकार किया बल्कि गिरफ्तारी तक को राजी हो गए. 


पुलिस द्वारा सब साथियों  को अलग अलग ले जाने की कोशिश के विरोध में और अपने पहले से अन्य स्थानों
 पे नज़रबंद किये गए लगभग 1000 साथियों के साथ रखे जाने की मांग करते हुए  इन सबने कहीं ले जाये जाने से भी इनकार कर दिया. पुलिस द्वारा जबरदस्ती  की कोशिश पे सभी अभ्यर्थी लेट गए जिसपे लाचार पुलिस कुछ न कर पाई.


 प्रशासन के लाख कहने और समझाने-धमकाने के बावजूद अभी तक सारे भाई-बहन,  जिनकी संख्या लगभग 1000 होगी, अभी भी दारुल-शफा के अन्दर नज़रबंद है.
 ये अभ्यर्थी न सिर्फ रात भर वहां बिना खाना-पानी के पर्याप्त इंतज़ाम के  जिस साहस के साथ अपने लक्ष्य को लेकर डटे हैं और कल भी आन्दोलन को जारी  रखने के निश्चय पे अडिग है, 


उससे बाकि भाई-बहनों को, जो आज किसी कारणवश  नहीं जा पाए या जाने की हिम्मत नहीं कर पाए, सीख लेनी चाहिए. क्योंकि  सरकार के अपना रुख स्पष्ट करने और अपना पक्ष मजबूती से रखने की स्थिति
 में ही कोर्ट आगामी 31 मई को इस प्रक्रिया को हरी झंडी दे पायेगा अन्यथा  ये मामला कम से कम जुलाई तक के लिए लटक जायेगा.


इस लिए, इस आन्दोलन को मजबूत करने के लिए आपसब अपने साथियों के साथ कल  लखनऊ भारी-से-भारी संख्या में पहुच कर अपना योगदान दे.
मैं कल सुबह पुनः लखनऊ जा रहा हूँ,


 आपका,
 श्याम देव मिश्रा
 कानपुर

UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद


UPTET : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रिक्त पद

लखनऊ, जाब्यू : प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों को टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ही भरा जाएगा। इसके लिए कार्यवाही की जा रही है।


यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा किए गए प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है। सहायक अध्यापक के एक लाख 77 हजार 819 पद रिक्त हैं जबकि प्रधानाध्यापकों के 25 हजार 58 पद रिक्त हैं

News : Jagran (29.5.12)

RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक


RTE / TET : आने वाले दो दिन टीईटी अभ्यर्थियों के लिए ऐतिहासिक
कल  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है कि क्या बी. एड धारी  अभ्यर्थी  , 1 जनवरी 2012  के  बाद भी प्राइमरी शिक्षक की भर्ती के पात्र हैं |
यह फैसला देश के लाखों  बी. एड धारी अभ्यर्थीयों के लिए महत्वपूर्ण है कारण आर टी ई के जरिए सर्वाधिक भर्ती प्राइमरी शिक्षकों की होनी है और योग्य शिक्षकों की कमी को देखते हुए , बी एड धारी अभ्यर्थीयों को नजरंदाज करना बेहद मुश्किल है |
अभी अधिकांश राज्यों में भर्ती शुरू नहीं हुई है जैसे कि - बिहार , उत्तरांचल  , हरयाणा , दिल्ली , राजस्थान , गुजरात , पंजाब , उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश में भर्ती तो समय सीमा से प्रारंभ हुई पर कोर्ट के आदेश से स्टे लग गया , और  इसको देखते हुए एन सी टी ई द्वारा छूट इतना गंभीर मुद्दा  नहीं है , पर आगामी भर्ती प्रक्रियाओं के लीए  एक गंभीर मुद्दा  है ) आदि 
इसको देखते हुए लगता है कि - सुप्रीम कोर्ट के निर्णय बी एड धारी टी ई टी अभ्यर्थीयों के लीए राहत दे सकता  है |


दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हजारों अभ्यर्थी लखनऊ में धरने पर बेठे हुए हैं जो कि सरकार का  रूख जानने के  लिए  परेशान हैं | शायद इसका भी  फैसला  जल्द ही आ जाये |
३१ मई को हाई कोर्ट में  टी ई टी मामले पर विज्ञापन को लेकर सुनवाई होनी है | और यह दिन उत्तर प्रदेश के टी ई टी  अभ्यर्थियों  के  लिए  बेहद महवपूर्ण हैं क्योंकि इसके बाद इलाहबाद हाई कोर्ट की समर वेकेशन
शुरू होनी हैं और फिर हाई कोर्ट १ जुलाई को खुलेगी 


आज मीडिया जिस तरह से टीईटी मामले को दिखा रहा है, उससे लगता है कि वह वास्तविक स्थिति  से भटका रहा है |
उत्तर प्रदेश में जिस तरह से टीईटी  परीक्षा हुई और ओ . एम् . आर की तीन कापी बनाई गयी परिणाम , Answer Key ऑनलाइन जारी की  गयी , 
और धांधली हुई है तो कितने अभ्यर्थी धांधली में लिप्त पाए गए ऐसा कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया है 


उत्तर प्रदेश में टीईटी   अभ्यर्थियों    की भर्ती का मामला एक विज्ञापन को लेकर अदालत में चल रहा है , जिसका  फैसला  जानने के लीए अभ्यर्थी काफी समय से बैचेन हैं 
ऐसे पूरे मामले पर चर्चा कराई जाये , तब पता पड़ेगा की अभ्यर्थियों   की पीड़ा क्या है - कैसे उन्होंने रात रात जागकर पढाई की , कितने रूपए की फीस ड्राफ्ट के माध्यम से दी , कितने फार्म भरे ,
कितनी बार लाइन में लगे, बहुत सारे  अभ्यर्थी दूसरे राज्यों से आवेदन करने तथा परीक्षा देने भी आये


इन मीडिया वालों से पूछना चाहिए कि किसी और परीक्षार्थी के नक़ल करने के कारण  क्या इनको भी हाई स्कूल या १२ वी की परीक्षा में फेल कर दिया जाये, और तब तक परीक्षा कराई जाये , जब तक परीक्षा शत प्रतिशत शुद्धता से पूर्ण न हो जाये | तो उनको कैसा लगेगा


कई बार मीडिया ने  भ्रामक ख़बरें दी - जैसे टीईटी सिर्फ पात्रता परीक्षा है, माया सरकार ने चयन का आधार बदल कर गलत किया
 जिसका खंडन हाई कोर्ट के आदेश व एन सी टी ई गाइड लाइन स्वत करती है

UPTET लखनऊः टीईटी छात्रों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन



UPTET लखनऊः टीईटी छात्रों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन



लखनऊ। यूपी में आज टीईटी में पास हुए छात्रों ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। जबदस्त धक्कामुक्की के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परीक्षा की प्रक्रिया को निरस्त नहीं किया जाए। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पर रोक लगाकर जांच के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि टीईटी के रिजल्ट में घोटाले के जबरदस्त आरोप लगे थे जिसके बाद पुलिस ने सूबे के शिक्षा निदेशक संयज मोहन को गिरफ्तार किया था और कई जगह छापेमारी कर लाखों रुपए बरामद किए थे


News : khabar.ibnlive.in.com (29.5.12)

UPTET : भर्ती को लेकर टीईटी शिक्षकों के तेवर कड़े


UPTET : भर्ती को लेकर टीईटी शिक्षकों के तेवर कड़े

लखीमपुर खीरी। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ की बिलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में आयोजित बैठक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर रोष व्यक्त किया।
बैठक में विधिक सलाहकार बूटा सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा चयन प्रक्रिया में बदलाव करने की है। प्रीती सिंह ने कहा सरकार यदि प्रक्रिया बदलती है तो कन्नौज उपचुनाव व निकाय चुनाव में दुष्परिणाम झेलने को तैयार रहें। जावेद अख्तर ने कहा यदि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बैठक को संबांधित करते हुए कहा वर्तमान सरकार द्वेष भावना से कार्य कर रही है।


न्यूज़ साभार : Amar Ujala (29.5.12)
**************************

चुनाव बहिष्कार करेंगे टीईटी सफल अभ्यर्थी


हरदोई। सपा सरकार ने हर बार युवाओं को छलने का काम किया है। कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर तो कभी शिक्षक बनाने का सपना दिखा। टीईटी उत्तीर्ण सफल अभ्यर्थियों को ही मेरिट पर चयन दिलाने का आश्वासन दे एक बार फिर से छलने का काम किया है। इससे युवा आहत है एवं निकाय चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।
यही नहीं यदि इसके बाद भी सरकार इसी तरह युवाओं की उपेक्षा करती रही, तो लोकसभा चुनाव में भी सपा का विरोध करेगी। उक्त निर्णय टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा जनपदीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की हुई बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निकाय चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गई। इसके साथ ही सरकार की बेरोजगारी भत्ता के भी बहिष्कार की भी घोषणा की गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि आज सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ व्यवहार दोहरा व्यवहार कर रही है।
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर बंधुआ मजदूरों की फौज तैयार करना चाह रही है। उनके साथ सिर्फ और सिर्फ धोखा ही हो रहा है। ऐसी स्थिति में 29 मई को लखनऊ में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में विनय कुमार, राघवेंद्र सिंह, फुरकान अली, पंकज श्रीवास्तव, राजीव कपूर आदि मौजूद थे।



न्यूज़ साभार : Amar Ujala (29.5.12)

UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा



UPTET : टीईटी पास अभ्यर्थी आज से डालेंगे डेरा

लखनऊ (ब्यूरो)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी मंगलवार से राजधानी में डेरा डालेंगे। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में निर्णय किया गया कि सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज होकर मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष अपने पदों से इस्तीफा देंगे और विधानभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।


न्यूज़ साभार  : Amar Ujala (29.5.12)

UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा


UPTET : मऊ- टीईटी अभ्‍यर्थियों ने बैठक कर सूबे की सरकार को कोसा

मऊ। टीईटी अभ्‍यर्थियों की एक बैठक सोनीधापा के मैदान में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि सरकार टीईटी के मेरिट के आधार पर भर्ती नहीं कर रही है और हम लोग जब अपनी मांग को संविधान के दायरे में मांग रहे हैं तो हम पर लाठी चार्ज किया जा रहा है। 

सरकार पूरी तरह टीईटी पास अभ्‍यर्थियों को दुश्मन समझ रही है। अरूण कुमार गौतम ने कहा कि सभी टीईटी अभ्‍यर्थी अब जान चुके हैं कि सरकार हमें केवल गुमराह कर रही है और अपने कहे वायदे से मुकर रही है। राजीव यादव ने कहा कि हम लोगों के सब्र की सीमा टूट चुकी है। 
हम लोग 28 मई की शाम को उत्सर्ग रेलगाडी से लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का तब तक घेराव करेंगे, जब तक हमारी जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता और हम लोग वहां से हटने वाले नहीं हैं। 
इस मौके पर दीनदयाल, चंद्रशेखर गोड़, संजय भारती, गुंज बिहारी, मुनीर अहमद, बृजेश चौहान, राजकुमार राजभर, देवेन्द्र यादव, मुख्तार अहमद, सुभाष मौर्या, सतीश तिवारी, अच्छेलाल चौहान सहित अन्य मौजूद रहे

News source : news4education.com (28.5.12)

Monday, May 28, 2012

UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>
दिनांक: 28 मई 2012 11:06 am
विषय: Tet Releated some Documents
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


प्रिय साथियों/जिलाअध्यक्ष आप सब को मेरा एक सुझाव है, बाकि आप सब समझदार है यह की आप अपने-अपने जिले में जो ज्ञापन २१ मई २०१२ से अन्य दिनों में मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया थे उसकी प्राप्ति प्रति जो आप सब के पास होगी उसकी प्रति के साथ-साथ
दिनांक १ मई २०१२ समाचार पत्र की प्रति जिसमे मुख्यमंत्री जी ने १ हफ्ते में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और दिनांक १४ मई २०१२ को प्रकाशित समाचार पत्र जिसमे १० दिन में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और २७ मई २०१२ को समाचार पत्र में प्रकाशित की अब टी.ई. टी. पर फैसले निकाय चुनाव के बाद की एक-एक प्रति भाई/बहने अपने साथ लेकर आये और जिस किसी के पास न हूँ आप इस ब्लॉग से प्राप्त कर सकते है और एक प्राथना पत्र अपने-अपने हस्त-लेख  में इस आशय का लिखे की हमने टी.ई.टी. पास किया जैसी भी प्रक्रिया बताई गई हमने उस पर अमल करते हुए फॉर्म भरे अब मामला कोर्ट में हो या और कही हो इससे हमें कोई सरोकार नहीं है अगर हम गलत है तो बताये अगर नहीं तो हमें जल्द से जल्द नौकरी दी क्युकी इससे हमारा हर प्रकार से उत्पीडन हो रहा है इसलिए आज हमें इस चिलचिलाती धुप में आज अपना हक़ मागने आना पड रहा
है नहीं तो हमें क्या जरूरत थी की इस गर्मी में क्यों लखनऊ के चक्कर काटते|


धन्यवाद
राजेश राव (इलाहाबाद)


UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना



UPTET : टीईटी बेरोजगारों ने दिया धरना

गोंडा, 28 मई : सोमवार को बीएड व टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक पद पर अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए बीएड-टीईटी बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि यदि सपा सरकार दस जून तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू करती है तो 11 जून से संघर्ष की शुरूआत कर दी जाएगी। युवा बेरोजगारों की अनदेखी का परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा। महासचिव सुरेश चौधरी ने कहा कि जिस सपा को को सत्ता में लाने के लिए युवा बेरोजगारों ने पूरी ताकत लगा दी आज वही सपा सरकार सत्ता में आने के बाद टीईटी बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राजीवकुमार दूबे ने चेतावनी दी कि अभी कुछ नहीं बिगड़ा है। यदि तैनाती नहीं की गई तो क्रांतिकारी संघर्ष होगा। धरने में जिला मंत्री संजय कुमार बरवार, सचिव जगन्नाथ पासवान,दिलीप शर्मा, संतोष वर्मा, मुजफ्फर अली, राजेश भास्कर, अनुपम तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, रतनवीर, बृजलाल तिवारी, अमित पांडेय समेत सैकड़ों बेरोजगार शामिल रहे।


News : Jagran (28.5.12)

UPTET : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012


UPTET : Stay on Primary Teacher Recruitment (Advertisement Matter ), Next Hearing Date - 31 May 2012

Case is Listed at 1st Position at 10 AM in Allahabad Highcourt.


From a long time case is delayed due to date again and again. Candidates are upset and worried for their future.
And case on 31st May is highly crucial to candidates, as Allahabad Highcourt summer vacations starts from 2nd June to 30th June.


Hope for a POSITIVE and FINAL decision arrives on 31st May 2012. And recruitment process again starts.


CAUSE LIST ALLAHABAD

Cause List
31/05/2012




AT 10.00 A.M. AND AFTER COURT NO. 32
                    COURT NO. 7
                    HON'BLE MR. JUSTICE ARUN TANDON
 Fresh, order, admission, hearing Educational Matters including Society Matters w
 -ith regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educational
- Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporations
  and Co-operative Society;AND Listed Educational Matters including Society Matte
 -rs with regard to Educational Institutions andService Writs relating to Educati
-onal Institutions and Service Writs relating to Local Bodies including Corporat
-ion & Cooperative Society from January 1st, 2009 onwards including Bunch Cases.
                                   For Further Hearing
 WRIT - A                                
   1. DF-PH 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR      ALOK KUMAR YADAV         
                                                       RAJESH YADAV
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA            SAROJ YADAV              
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             C.N.TRIPATHI
                                                       R.A.AKHTAR
 WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI                         ABHISHEK SRIVASTAVA      
                       Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE  C.S.C.                   
                       -RS                             RAJEEV JOSHI
                                                       C.N.TRIPATHI
 WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS             INDRASEN SINGH TOMAR     
                                                       AMIT KUMAR SRIVASTAVA
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
                                                       K.S. KUSHWAHA
 WITH WRIA- 1442/2012  VASUDEV CHAURASIA & OTHERS      RAVINDRA PRAKASH SRIV.   
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       AKHILESH KUMAR
                                                       R.A. AKHTAR
 WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER  AJOY KUMAR BANERJEE      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       K.A. USMANI
 WITH WRIA- 2614/2012  MAHESH CHANDRA                  BHUPENDRA PAL SINGH      
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       S.S. BHADAURIYA
 WITH WRIA- 2608/2012  MOHD. SADAB                     SYED IRFAN ALI           
                                                       MOHD. NAUSHAD
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       ILLEGIBLE
 WITH WRIA- 6826/2012  VIMLESH KUMAR                   ALOK KUMAR YADAV         
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       R.S. PRASAD
                                                       R.A. AKTAR
 WITH WRIA- 17607/2012 PAWAN KUMAR                     BHAWESH PRATAP SINGH     
                       Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER     C.S.C.                   
 WITH WRIA- 29/2012    SHIV PRAKASH KUSHWAHA           S.K. MISHRA              
                       Vs. STATE OF U.P. & OTHERS      C.S.C.                   
                                                       RAJESHWAR SINGH
                                                       R.A. AKTAR
                                                       K.S.KUSHWAHA
 WITH WRIA- 24062/2012 KAUSHAL KUMAR SHUKLA AND OTHER  SUDEEP DWIVEDI           
                       -S
                       Vs. STATE OF U.P. AND OTHERS    C.S.C.            


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा  

---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 27 मई 2012 9:15 pm
विषय: टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


UPTET : टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी / जिलाध्यक्ष देंगे सामूहिक इस्तीफ़ा ।

टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों कि आज आपात बैठक हुई । बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 72,825 प्राइमरी अध्यापकों कि भर्ती के सम्बन्ध में उ.प्र. सरकार द्वारा किये जा रहे उपेक्षात्मक रवैय्ये के विरोध में टी.ई.टी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष कल सामूहिक इस्तीफ़ा देंगे । उसके बाद 29 मई को लखनऊ में अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए कुशीनगर के जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने पूरे प्रदेश के सभी टी.ई.टी अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में 29 मई को लखनऊ पहुंचे और आंदोलन को सफल बनाएँ ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके । श्री मिश्र ने आगे कहा कि 29 मई का  दिन टी.ई.टी अभ्यर्थियों के लिया करो या मारो का दिन होगा और उस दिन से अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।

बैठक का संचालन कर रहे कुशीनगर के जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने कहा कि देर से मिला न्याय भी अन्याय के समकक्ष होता है । अन्य राज्यों जैसे आसाम, उत्तराँचल, राजस्थान, हरियाणा आदि में टी.ई.टी अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय लिया गया है । अतः इलाहबाद हाइकोर्ट से निवेदन है कि लाखों टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द निर्णय ले । श्री लारी ने प्रदेश के सभी टी.ई.टी अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि एकता का परिचय देते हुए बड़ी से बड़ी संख्या में 29 मई को लखनऊ पहुंचे इंशा अल्लाह हमे कामयाबी ज़रूर मिलेगी ।

बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महासचिव राहुल कुमार सिंह, प्रेमनाथ मिश्रा, महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इश्तेयाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि हजारों टीईटी अभ्यर्थी मौजूद थे

UPTET - Email received from Rashid Azad


UPTET - Email received from Rashid Azad

From: rashid azad <rashid.khurshid@gmail.com>
Date: 2012/5/27
Subject: LUCKNOW CHALO- BATCH, PLZ DISPLAY TO ALL UP PUBLIC
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


SABHI TETIAN SATHIYO SE REQUEST HAI KI JAB WO APNE GHAR SE LUCKNOW K LIYE CHALE TO IS BATCH KA PRINT OUT LE K DISPLAY KARE TAKI UP KI AAM JANTA KO BHI PATA CHALE KI HUM LOG KON OR KAHA JA RAHE HAI......
THANKS TO ALL 




UPTET : लखनऊ में गरजेेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा


UPTET : लखनऊ में गरजेेगा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

सहारनपुर (ब्यूरो)। सरकार के आश्वासनों के बाद भी समस्या हल न होने पर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा 29 मई को लखनऊ में आंदोलन करेगा। शहर से सैकड़ों की संख्या में टीईटी अभ्यर्थी इस आंदोलन में भागीदारी करेंगे।
सहारनपुर इकाई की रविवार को गांधी पार्क में आयोजित बैठक में 29 मई को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयारी की गई। पदाधिकारियों का कहना था कि सपा सरकार द्वारा टीईटी अभ्यर्थियों का लगातार मानसिक उत्पीड़न और वायदा खिलाफी की जा रही है। सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है, लेकिन समस्या का हल नहीं कर रही है।
निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को अब नहीं सहा जाएगा। पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को आंदोलन में भागीदारी करने का आह्वान किया। बैठक में संजय कुमार, अनिल प्रजापति, हरिपाल सिंह, के सिंह, परमाल सिंह, रूपचंद, विरेंद्र, मुनेश कुमार, प्रदीप कुमार, अजय, कुलबीर, सुनील, अरविंद, पंकज, अनिल, मनोज आदि उपस्थित रहे।
******************

टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक
मुजफ्फरनगर। 
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बैठक करते हुए सरकार की टीईटी के प्रति उपेक्षित रवैये की कड़ी आलोचना की। छात्रों ने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी भर्ती प्रक्रिया शुरु करने में लेटलतीफी कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है।
जिलाध्यक्ष बलकेश चौधरी ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया नजर आ रहा है। टीईटी उत्तीर्ण छात्र मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न का दंश झेल रहे है। छात्रों ने बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 29 मई को टीईटी उत्तीर्ण छात्र लखनऊ मुख्यालय पर एकत्र होंगे। सरकार से रोजगार मिलने की अपेक्षा थी लेकिन युवाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पिंकी,मोनिका, अनुराधा, सुषमा, मीनू भारती, दीपा, रजनी, मोनिका वर्मा, अरुण कुमार, सतीश कुमार, राजीव कौशिक, कुलदीप, जलज शर्मा, महबूब अली, वकील थे।
****************

विस घेराव को विचार विमर्श
आजमगढ़ (ब्यूरो)। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें 29 मई को लखनऊ में विधानसभा के घेराव को सफल बनाने पर मंत्रणा की गई। आजाद यादव ने बताया कि 28 मई की सुबह दस बजे उत्सर्ग एक्सप्रेस से आजमगढ़ स्टेशन से लखनऊ के लिए टीईटी अभ्यर्थी रवाना होंगे। उन्होंने जिले के सभी टीईटी अभ्यर्थियों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर सुशील कुमार गौतम, आनंद चौरसिया, सुरेश सरोज, रविंद्र यादव, हरेंद्र प्रसाद यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य, अवनीश कुमार त्रिपाठी, उमेश वर्मा आदि मौजूद थे।


***************

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने पद यात्रा को दिया समर्थन

बलिया। उत्तर प्रदेश टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई की बैठक में वाराणसी मंडल इकाई के सदस्यों द्वारा दिल्ली तक के लिए पद यात्रा को समर्थन व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये लोग दिल्ली पहुंच मानव संसाधन विकास मंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली से अवगत कराएंगे।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय संस्था एनसीटीई द्वारा 72825 सहायक अध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए बीएड पास लोगों को मिले। कहा कि इस अंतिम अवसर को भी यह सरकार क्यों अड़ंगेबाजी द्वारा शीघ्र पूरा नहीं होने देना चाहती है। जबकि टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के लिए सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं।
नगर निकाय चुनाव के दौरान लागू हुए अचार संहिता को देखते हुए आगमी बैठकें निरस्त रहेंगी। इस मौके पर कमलेश यादव, संजय पांडेय, सतीश सिंह, सुरेंद्र सिंह, परवेज आलम, दिग्विजय पाठक, मंजीत, दिनेश गुप्ता, राजेश पांडेय, अमितेश, मनोहर, मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।
टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते संजय पांडेय।

***************

लखनऊ चलने का आह्वान
बिजनौर। बिजनौर टीईटी एसोसिएशन की बैठक में नियुक्ति पत्र जारी नहीं होने पर रोष जताया गया। बैठक में 29 मई को लखनऊ चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
टाउन हॉल में हुई बैठक में प्रदेश सरकार पर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी नियुक्ति को लेकर गंभीर नहीं है। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। 29 मई को लखनऊ में हो रहे विशाल धरने में शामिल होकर धरने को सफल बनाने की बात कही। अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह व संचालन नादिर हुसैन ने किया। बैठक में मुहम्मद खुर्शीद, सचिन विश्नोई आदि मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (28.5.12)

UPTET : टीईटी पास बिना भर्ती शिक्षकों की नौकरी


UPTET : टीईटी पास बिना भर्ती शिक्षकों की नौकरी खतरे में, एडेड स्कूलों में रखे गए शिक्षकों का मांगा गया ब्यौरा
•नियमावली का पालन किया गया या नहीं ये भी पूछा गया
लखनऊ। बेसिक शिक्षा से सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रबंधन द्वारा सीधे रखे गए शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। राज्य सरकार ने सहायता प्राप्त स्कूलों में रखे गए शिक्षकों की ब्यौरा मांगा है। पूछा है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती से पहले नि:शुल्क एवं शिक्षा के अधिकार नियमावली का पालन किया है या नहीं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने पूछा है कि किन-किन जनपदों में इसका पालन किया गया है और कहा पालन नहीं किया गया है।


यूपी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम जुलाई 2011 से लागू है। इसके लागू होने के साथ ही सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षा आठ तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। तत्कालीन बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र कनौजिया ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दिया था कि कक्षा आठ तक के सहायता प्राप्त स्कूलों में अब उसे ही शिक्षक बनाया जाएगा, जो टीईटी पास होगा
सूत्रों का कहना है कि इसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षकों ने कक्षा आठ तक के सहायता प्राप्त स्कूलों में बिना टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाया है। बताया जाता है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक बनाने के लिए लोगों से मोटी रकम भी वसूली गई है। इसकी शिकायत शासन स्तर पर भी की गई है कि सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में भारी गड़बड़ियां हुई हैं
इसके आधार पर उप शिक्षा निदेशक भूपेंद्र कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर पूछा है कि जुलाई 2011 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम नियमावली लागू कर दी गई है। इसलिए 27 जुलाई के बाद नियुक्त शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में इसका पालन किया गया है या नहीं
News : Amar Ujala (28.5.12)