Sunday, April 8, 2012

UPTET : TET Candidates Said - Government is Agreed With Us


टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा, सरकार सहमत है हमसे
(UPTET : TET Candidates Said - Government is Agreed With Us )

बलिया: टीईटी पास लोगों की जनपद स्तरीय बैठक रविवार को कंपनी बाग में हुई। टीईटी पास प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पांच अप्रैल को हुई सार्थक बैठक में 72 हजार शिक्षकों का चयन विज्ञप्ति में वर्णित टीईटी मेरिट के अनुसार करने के संबंध में रही झंडी मिलने के बाद सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी को निष्पक्ष जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके बाद चंद दोषियों को बाहर करते हुए शिक्षक भर्ती शुरू का दी जायेगी। अगले सप्ताह हाई कोर्ट का निर्णय पक्ष में आने के बाद सारी बाधाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी। भर्ती विज्ञापन जारी होने के दौरान हाईकोर्ट ने भी टीईटी मेरिट के विरुद्ध की गई याचिका को खारिज कर दिया था अब आधार बदलने का प्रश्न ही नहीं उठता है। सरकार के पास टीईटी मेरिट से चयन करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प बचता है। बैठक में सभी टीईटी पास अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया कि वे अफवाहों से दूर रहें तथा एकजुटता बनाए रखें। बैठक में कमलेश यादव, संजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, सतीश सिंह, दिग्विजय पाठक, नागेन्द्र यादव, विकास कुमार, विद्या नंद चौहान, तबरेज आलम, रविशंकर यादव, मंजीत, कमालुद्दीन, नसीम अहमद, राजेश यादव, मुन्ना राम, शशि ओझा, अमित श्रीवास्तव, कौशल गुप्त आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह एवं संचालन सुशील पाण्डेय ने किया।

News : Jagran (8.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.