Friday, April 20, 2012

UPTET Candidates price highly down due to new decision


नये फैसले से जमीन पर आ गये टीईटी के भाव
(UPTET Candidates price highly down due to new decision )

कानपुर, शिक्षा संवाददाता: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से सीधे नियुक्ति न देने के शासन के फैसले से टीईटी के भाव जमीन पर आ गये हैं। जिन्होंने हाई मेरिट के चक्कर में लाखों खर्च कर डाले थे वे अब दुखी हैं वहीं दूसरे अभ्यर्थी खुश हैं।

पिछली सरकार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशों के विरुद्ध प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को संशोधित कर सीधे टीईटी की मेरिट से नियुक्ति देने का शासनादेश जारी किया था। इसे लेकर तमाम सवाल उठाये गये थे। शिक्षाविदों ने पुरजोर विरोध करते हुए स्पष्ट किया था कि जैसे डिग्री में नेट अर्हता परीक्षा मानी जाती है उसी प्रकार टीईटी को अर्हता परीक्षा ही माना जाना चाहिए। इसके आधार पर नियुक्ति देने से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों का कोई मतलब नहीं रहेगा। दूसरे प्रदेशों में भी टीईटी को मात्र अर्हता परीक्षा ही माना जा रहा है। कुछ छात्रों ने इसे लेकर न्यायालय में वाद भी दाखिल किया था।

उधर टीईटी की मेरिट से सीधे नियुक्ति देने की घोषणा के साथ ही माफिया ने टीईटी में हाई मेरिट दिलाने के लिए चार लाख रुपये का रेट खोल दिया। इसकी आड़ में जमकर वसूली हुई। तत्कालीन शिक्षा निदेशक संजय मोहन सहित आधा दर्जन की गिरफ्तारी और लाखों रुपये की बरामदगी ने पूरी टीईटी को संदिग्ध कर दिया। करोड़ों का खेल सीधे नौकरी पाने की प्रत्याशा में हुआ। शासन के नये फैसले के मुताबिक अब टीईटी क्वालीफाई करने का मतलब शिक्षक पद पर नियुक्ति की अर्हता मात्र होगी।

News : Jagran (19.4.12)

***********
 शिक्षाविदों ने पुरजोर विरोध करते हुए स्पष्ट किया था कि जैसे डिग्री में नेट अर्हता परीक्षा मानी जाती है उसी प्रकार टीईटी को अर्हता परीक्षा ही माना जाना चाहिए। इसके आधार पर नियुक्ति देने से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व बीएड के प्राप्तांकों का कोई मतलब नहीं रहेगा। 

People want to know who says TET only eligibility test , where it was written.
Why NCTE Guidelines specified :
1. Weightage of UPTET Marks in Selection
2.  Candidates can appear in exam again & again to improve his / her marks.
3. TET Exam is used to maintain quality of teachers, please refer RTE guidelines.
-------------
Why KVS , SSA Chandigarh , Rajasthan Grade 3rd / IIIrd techer recruitement uses TET marks in selection.


Under what criteria KVS uses CTET Marks cut-off (102)  to call interview of candidates .


But in UP 5 distrctcs criteria is challenged. No body oppose KVS selection, SSA Chandigarh etc.
No body says NCTE guidelines is incorrect.


Media and People are creating rumours and playing with the life of candidates. Where is responsible MEDIA.


I wan to ask to them - To these Media person , If some of his friend failed  in HIGHSCHOOL OR some cheating occurs, then What they feel - IF They failed on the basis that somewhere cheating occurs.
 What this MEDIA.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.