टीइटी अभ्यर्थियों ने कैंडल जुलूस निकाल दी श्रद्धाजंलि
(UPTET Mainpuri : TET Candidates Parformed Candle March and pay Homage )
मैनपुरी: शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपने एक अन्य सह अभ्यर्थी के आकस्मिक निधन पर एक जुट होकर कैंडल जुलूस निकाला कर श्रद्धांजलि दी।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संत कबीर नगर निवासी अंगद चौरसिया का निधन विगत दिवस हृदय घात से हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने नगर के घंटा घर चौराहे स्थित शहीद पार्क से कैंडल मार्च निकाला जो कि घंटा घर चौराहा, टांगा स्टैंड, संतबसंता चौराहा, बड़ा चौराहा, किशना टाकीज होते हुए। शहीद पार्क में सभा तब्दील हो गई जहां त्रिभुवन मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा टीइटी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने से ही अंगद चौरसिया को धक्का लगा जिसके चलते उनका निधन हो गया। भर्ती प्रक्रिया निरस्त होने के कारण अभ्यर्थियों के धैर्य का बांध टूट चुका है और वह अवसादग्रस्त हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि इस प्रकार की दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं। सभा में मौजूद टीइटी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक स्वर में विज्ञप्ति में लगी रोक को तत्काल हटवाने की मांग कीं। अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू करायें ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। इस अवसर पर गोविंद, योगेन्द्र, सौरभ, संजय, देवेन्द्र कुमार, रमेश चन्द्र आदित्य सक्सेना, नरेन्द्र कुमार, हरवीर सिंह यादव, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश तिवारी, मनोज, अभिषेक कुमार, दिनेश बाबू, डॉलचन्द्र शाक्य, रवीशचन्द्र मिश्रा और इन्द्रभान सिंह यादव आदि मौजूद थे।
News : Jagran (15.4.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.