Monday, April 16, 2012

UPTET Etawah : टीईटी अभ्यार्थियों ने प्रार्थना कर और कैण्‍डल मार्च नि‍काल दी श्रद्धांजलि



UPTET Etawah : टीईटी अभ्यार्थियों ने प्रार्थना कर और कैण्‍डल मार्च नि‍काल दी श्रद्धांजलि

इटावा- पिछले वर्ष अध्यापक की भर्ती के लिये शुरू हुयी अध्यापक पात्रता परीक्षा सरकार के लिये नासूर बनती जा रही है! शुरू हुआ भर्ती विवाद थमने की वजय दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है! पहले परीक्षा प्रक्रिया को लेकर, फिर परीक्षा पत्रों की जाँच को लेकर और अब सम्पूर्ण परीक्षा को ही निरस्त किये जाने को लेकर उठ रहा विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है! गोरतलब हो कि लगभग 76 हजार पदों के लिये 13 लाख अभ्यर्थियों ने 13 नवम्वर 2011 को अध्यापक पात्रता परीक्षा दी थी! परीक्षा के पश्चात इसके परिणाम को लेकर प्रदेश भर में लगभग दस हजार अभ्यर्थियों ने नए सिरे से आपतियाँ दाखिल की! कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें पहले परीक्षा परिणाम में 110 या अधिक अंक मिले जबकि संशोधन में उन्हें फेल कर दिया गया!

 इसी क्रम में रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर के तहत पक्के तालाब पर एक कैंडल मार्च एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया! कैडल मार्च पक्के तलब से शुरू होकर शास्त्री चौराहे पर आकार समाप्त हुआ, जिसमें दिवंगत दो छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी! मोर्चा के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि टीईटी निरस्त होने की खबर से अभ्यर्थी निराशा एवं मानसिक उत्पीडन का शिकार हो रहे है! बी.एड. छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मो. शारिक निसार ने कहा कि सभी बीएड अभ्यर्थियों ने कठिन परिश्रम करके परीक्षा पास की है! इसलिए सरकार को शिक्षक भर्ती के सम्बन्ध में जल्द और उचित निर्णय लेना चाहिये! अतुल श्रीवास्तव और गजेन्द्र तिवारी ने सभी से संघर्ष जारी रखने की अपील की! सभा में इटावा और ओरैया जनपद के समस्त टीईटी अभ्यार्थी ने श्रद्धांजलि दी! इस दौरान मोहन यादव, शिवशंकर पाण्डेय, विपुल, हरेन्द्र प्रताप और विजय ने अपने विचार व्यक्त किये!


News : EtawahLive.in
****************


UPTET Gorakhpur : टीईटी अभ्यर्थियों ने जलाया कैंडिल

गोरखपुर। टीईटी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण लखनऊ में हुए अनशन के दौरान दो अभ्यर्थियों की मृत्यु के लिए अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। पंतपार्क में हुई बैठक के बाद शाम छह बजे अभ्यर्थियों की शहादत पर टाउनहाल गांधी प्रतिमा के समक्ष कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई ।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को टाल रही है। इसके सदमे में आकर अभ्यर्थी मौत के गाल में समाते चले जा रहे हैं। दो अभ्यर्थियों अंगद चौरसिया (संतकबीरनगर) और महेंद्र कुमार (बुलंदशहर) की शहादत ने मजबूत बना दिया है। समय रहते यदि सरकार नहीं चेती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने किया कि प्राथमिक विद्यालयों में चार लाख शिक्षकों के पद खाली है। यदि शीघ्र नियुक्ति नहीं हुई तो प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर शिवम श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह ‘प्रभुजी’, आनंद कुमार, शंभू यादव, प्रभात शुक्ल, मनोज चौबे, कुसुम पांडेय, संतोष शर्मा, सुरेश मद्देशिया, सहित कई लोग उपस्थित रहे ।


News : Amar Ujala (16.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.