Sunday, April 15, 2012

Uncertain Future of Trend BTC Candidates


अधर में है ट्रेंड बीटीसी कैंडिडेट्स का फ्यूचर
( Uncertain Future of Trend BTC Candidates )

यूपी सरकार की अनदेखी की वजह से वर्ष 2004 बैच और उर्दू बीटीसी 2006 बैच के प्रशिक्षित बीटीसी कैंडिडेट का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस मामले में बीटीसी कैंडिडेट ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के सामने तीन दिवसीय धरना शुरू किया है

बीटीसी 2004 बैच और उर्दू बीटीसी 2006 बैच के अभ्यर्थी 12 अप्रैल से ही विधानसभा के सामने धरना दे रहे हैं। यह धरना 14 अप्रैल तक चलेगा। उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित बीटीसी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक प्रभाकर सिंह ने बताया कि शासन और विभाग के निर्णयों के लंबित होने के कारण पिछले सात वर्षों से हम अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार भी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जाएगा

उन्होंने बताया कि 2004 बैच के लगभग 70 फीसदी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में की जा चुकी है, जबकि करीब 30 फीसदी लोग आज भी अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि बीटीसी 2004 और विशिष्ट बीटीसी 2007-08 बैच और उर्दू बीटीसी 2006 के प्रशिक्षितों की नियुक्ति प्रक्रिया पर लगी रोक हटाते हुए उनकी नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।

News : Navbharat Times ( 14.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.