बीएड में ढाई लाख से अधिक आवेदक घटे
(No Craze for B. Ed. Degree , Reason - NCTE Guideline : BTC are eligible for Primary Teacher, But B. Ed holders are NOT eligible )
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बीएड पाठ्यक्रम के प्रति छात्र-छात्राओं का रूझान कम होने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल करीब साढ़े चार लाख आवेदन पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या सात लाख से अधिक थी।
विशिष्ट बीटीसी के जरिए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का दरवाजा खुल जाने के कारण बीएड को निश्चित रोजगार के रूप में देखा जाने लगा था। प्रदेश के कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलने के कारण हजारों युवकों ने दूसरे राज्यों से बीएड किया लेकिन शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में धांधली के कारण पिछली भर्ती विवादों में घिर गई है।
इसके अलावा एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारकों के प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती पर भी रोक लगा दी है। इसके तहत आगे से बीटीसी करने वाले ही प्राथमिक शिक्षक बन सकेंगे।
इसके मद्देनजर बीएड पाठ्यक्रम के प्रति भी युवकों का तेजी से रूझान कम हुआ है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रामानंद प्रसाद ने बताया कि पिछले साल की तुलना में ही इस साल ढाई लाख से अधिक आवेदक घट गए हैं।
News : Amar Ujala (6.4.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.