जिले के स्कूलों में पढ़ाई चौपट होने का अंदेशा , नए सत्र में शिक्षकों की रहेगी भारी कमी
(UPTET : High Shortage of Teachers in New Session , District Schools threaten to Ruin )
See also, various news regarding UPTET
सीतापुर। टीईटी घोटाले से बेसिक शिक्षा विभाग बदहाली की राह पर चला गया है। जुलाई माह से परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षकों का घोर संकट होने जा रहा है। विद्यालयों मे तालाबंदी की नौबत आ सकती है,क्योंकि लगभग दो सौ शिक्षक व कर्मचारी रिटायर होने जा रहे हैं। यह सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हैं।
विद्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था तो चौपट ही होगी साथ ही में पढ़ाई भी। शिक्षकों कमी दूर होती दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। क्योंकि शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू होने पहले टीईटी घोटाला हो गया। घोटाले की जांच ने शिक्षकों की भर्ती पर ब्रेक लगा दिया। वहीं बीटीसी 2004 बैच के दूसरे बैच का प्रशिक्षण विलम्ब से शुरू हुआ उन्हें विद्यालयों में तैनाती नहीं दी गई क्योंकि उन्हें भी टीईटी पास करने का फरमान शासन ने जारी कर दिया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन से गांव-गांव विद्यालय खोलने की योजना बनी और विद्यालय खुलने लगे। मौजूद समय मे 2632 प्राथमिक व 1181 उच्च प्राथमिक विद्यालय हो चुके हैं। बेसिक शिक्षा नीति के तहत 35 बच्चों को एक शिक्षक को पढ़ाने की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी लेकिन एक शिक्षक 100-100 बच्चों को पढ़ाने को विवश होना पड़ रहा है। प्राथमिक स्कूलों मे लगभग 4300 तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों मे 2100 शिक्षक नौनिहालों का भविष्य संवारने मे जुटे है। शासन ने जिले मे 6000 शिक्षकों की कमी महसूस की तो चयन प्रक्रिया शुरू की गयी। बीएड डिग्री धारकों को विशिष्ट बीटीसी में चयन के लिए टीईटी परीक्षा पास कर उसकी मेरिट के आधार पर चयन की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। मेरिट में अच्छे अंक देकर अभ्यर्थियों को पास करने के लिए बड़े पैमाने पर घोटाला कर दिया गया। पूरी भर्ती प्रक्रि या जांच के घेरे में आकर थम गई। इसका खमियाजा अब नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। जुलाई माह से बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास बेसिक शिक्षा विभाग करता है।
मेरिट पर चयन हो
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक हितकारी परिषद के विजयानंद सिन्हा ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में टीईटी मेरिट के आधार पर ही चयन की मांग की है।
सुशील राष्ट्रीय कार्य समिति में
इलाहाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सुशील कुमार पाण्डेय को भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है। यह जानकारी युवा मोर्चा काशी प्रांत के प्रभारी शशांक शेखर पाण्डेय ने दी। पाण्डेय ने बताया कि युवा मोर्चा टीईटी अभ्यर्थियों से लिए गए शुल्क को वापस करने मांग उठाएगा।
आठवीं तक के लिए टीईटी जरूरी
अलीगढ़। सीबीएसई ने बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती के नियमों में भी परिवर्तन कर दिया है। अब तक पहली से लेकर आठवीं कक्षा पढ़ाने वालों को बीएड या उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्त कर लिया जाता था। लेकिन इस बार इन कक्षाओं में भी उन्हीं को नियुक्त किया जाएगा, जिन्होंने टीईटी पास कर ली है। इस संबंध में रेडियंट स्टार इंगलिश स्कूल की प्रिंसिपल अंजू राठी ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर यह नियम सभी सीबीएसई स्कूलों में लागू होगा।
News : Amar Ujala (5.4.12)
No comments:
Post a Comment
To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.