Monday, April 9, 2012

UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा का गुस्सा फूटा



UPTET : टीईटी संघर्ष मोर्चा का गुस्सा फूटा

कांधला(ब्यूरो )। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टीईटी में प्राप्त अंकों को मेरिट का आधार बनाते हुए नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ाें अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया
जुलूस नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि इस भर्ती प्रक्रिया को राजनीतिक रूप देकर लाखों छात्राें के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा हैजिसे कीमत पर सहन किया जाएगा। इसके लिए चाहे कितनी भी लंबी लड़ाई सरकार से लड़नी पडे। अभ्यर्थियों का कहना था कि अगर हमारी मांग शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मानी गयीतो हम लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगेजिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उनका कहना था कि हमने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण के दौरान हजारों रुपये खर्च किए हैं। अब ऐन वक्त पर प्रक्रिया बदल देना न्याय संगत नहीं है। इस विषय पर आगे की रणनीति बनाने के लिए 13 अप्रैल को कांधला के सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस पर बैठक रखी की जाएगी। जुलूस में टीईटी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अविलाशकपिलनीरजनवेद जंगगोपालअसमारूहीतनुरीनादीपकअवनीशसुमितजितेन्द्रओमबीर सिंह ,विजयगौरवअनवारदिनेशरिंकूसोनमसाक्षीअमित आदि मौजूद रहे 




भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की गुहार
पीलीभीत। टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातकों की प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। शनिवार को नई बस्ती निवासी अध्यापक सर्वराज सिंह के आवास पर हुई बैठक में वक्ताओं ने चुनाव खत्म हुए काफी समय बीतने के बाद टीईटी परीक्षा न होने पर नाराजगी जताई।



टीईटी परीक्षा निरस्त से भविष्य दांव पर

बदायूं। यूपी टीईटी संघर्ष मोर्चा ने हिंदू जूनियर हाईस्कूल में बैठक की। पदाधिकारियों ने कहा कि टीईटी परीक्षा धांधली में चंद अभ्यर्थियों और अधिकारियों का हाथ है। परीक्षा निरस्त करने से लाखों बेकसूर अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग जाएगा।
जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि टीईटी भर्ती परीक्षा के संबंध में 11 अप्रैल को निर्णय लिया जाना हैइसका इंतजार है। हमें आशा है कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर ही निर्णय आएगा। जिला संगठन मंत्री विनय चौहानमहामंत्री भीष्मदेव मिश्र ने विचार रखे। पवन शंखधार,संजय शर्माराहुल राठौरसर्वेश सिंहअर्चना शाक्यओमशंकर शर्माअखिलेश मिश्रानीरज माथुरसंजीव कुमार सिंहउत्तमगौरव आदि रहे।
टीईटी परीक्षा निरस्त कराने की मांग ः
बिल्सी। उत्तर प्रदेश स्नातक प्रशिक्षण संघ की रविवार को हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति वर्ष वार किए जाने की मांग की। इसके अलावा बसपा सरकार में हुई टीईटी की परीक्षा को भी निरस्त कराने की मांग की गई। पुरुषोत्तम शाक्य ने कहा कि बसपा शासन में हुई टीईटी परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई है। बैठक में प्रदीप कुमारमोहम्मद कमिलवीरपाल सिंहमोहितसतीशगिरीश माहेश्वरीराजीव आदि मौजूद रहे।



News : Amar Ujala (9.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.