Wednesday, April 11, 2012

UPTET / BTC Teachers in UP : Teachers upset with School Timings



स्कूल समय को लेकर बिफरे शिक्षक
(UPTET / BTC Teachers in UP : Teachers upset with School Timings )

औरैया, कार्यालय प्रतिनिधि : स्कूल समय को लेकर प्राथमिक शिक्षक -शिक्षिकाएं भड़क गये हैं। मंगलवार को बैठक कर इस पर आक्रोश जाहिर किया गया। कहा कि विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला संगठन मंत्री अनीता राजपूत ने कहा कि भीषण गर्मी में स्कूल खोलने के समय का बेतुका आदेश जारी किया गया है उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के आदेश के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय सुबह सात से दोपहर एक बजे तक जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक खोलने हैं। जबकि शासनादेश में व्यवस्था है कि कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय सुबह सात से एक बजे तक खोले जायें यदि गर्मी के चलते समय सारिणी में परिवर्तन करना ही था तो प्राथमिक विद्यालयों को जल्द बंद किया जाना चाहिए था क्योंकि इन विद्यालयों में छोटे बच्चे पढ़ते हैं। समय या तो एक जैसा किया जाये या फिर प्राथमिक विद्यालयों को भी 12 बजे तक किया जाये अन्यथा की स्थिति में आंदोलन छेड़ा जायेगा। शिक्षिका मीनाक्षी, प्रभा, सीमा, नीलम, मालती, सुनील कुमार आदि ने भी स्कूल समय को लेकर स्थानीय स्तर पर जारी किये गये आदेश पर नाराजगी जतायी। उधर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के लिए सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक तथा कक्षा चार और पांच के लिए सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक कक्षाएं लगाने के निर्देश हैं जबकि कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाने के लिए आदेशित किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जैसा आदेश मिला है उसी के हिसाब से निर्देश जारी किया गया है


News : Jagran (10.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.