Monday, April 9, 2012

UPTET Chitrkoot : बैठक कर सरकार के फैसले को सराहा



UPTET Chitrkoot : बैठक कर सरकार के फैसले को सराहा

चित्रकूट। टीइटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कचहरी परिसर में बैठक कर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के फै सले का स्वागत किया। कमेटी ने अपेक्षा की है कि प्रदेश के मुखिया दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों के हित में निष्पक्षता से निर्णय करेंगे।
बैठक में टीइटी उत्तीर्ण युवाओं ने बैठक में संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के संघर्ष की सराहना भी की है। युवाओं ने संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने का संकल्प जताया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्यामलालमहामंत्री मदन मोहन पांडेकोषाध्यक्ष विमल अग्रहरिभरत पांडेप्रमोद चतुर्वेदीविनय कुमार वीरेंद्र सिंहरामहित साहूरमेश मिश्रासुशील श्रीवास्तवदयाशंकर केशरवानीसमेत कई युवा मौजूद रहे।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चे की बैठक।

**************

मेरिट पर हो टीईटी भर्ती
नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें
सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाला
अगली बैठक 15 को होगी

जौनपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में अजीत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीईटी की भर्ती मेरिट के आधार कराए जाने की मांग की। बैठक में पियूषमृत्युंजयअजय विश्वकर्माअश्वनी पटेलअरुण कुमार तिवारीसंजय सिंहसंतोष उपाध्यायअक्षय शर्माराजेश यादव आदि मौजूद थे। अगली बैठक 15 अप्रैल को होगी।
उधरटीईटी संघर्ष मोर्चा की मारुति मंदिर परिसर में हुई बैठक में टीईटी को पात्रता बनाकर शैक्षणिक मेरिट के आधार पर शुरू कराने की मांग की। मोर्चा के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि सरकार ने 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को अधर में डाल दिया है। नई सरकार से टीईटी छात्रों को काफी उम्मीदें हैं। यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू नहंी करती है तो संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में बृजेश कुमार पांडेयबृजेश गुप्तसंतोष यादवमनोज कुमारध्रुवनंदनसंदीप सिंहमृदुल यादवप्रदीप यादवमयंकसंजीवशालिनी मौर्यनेहा सिंहरवीना खातूनस्वाती सिंहआकांक्षा आदि मौजूद थीं।
***************


टीईटी अभ्यर्थियों में उम्मीद
बिल्थरारोड। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को एक कोचिंग सेंटर पर हुई। इसमें अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया तीन सप्ताह में शुरू करने संबंधी मुख्यमंत्री के घोषणा पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में उच्च न्यायालय के द्विसदस्यीय खंडपीठ द्वारा सिंगल बेंच को यथाशीघ्र फैसले के निस्तारण संबंधी निर्देश को भी सराहा गया। बैठक में सत्येंद्र गुप्तराजेश जायसवालसंतोषमनोजअवधेशचंद्रजीत सिंहरुपंजयअजीत वर्मासंतोष गुप्ताकेश कुमारराजनाथ आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पप्पू मिश्र बलियावी संचालन अवधेश गुप्ता ने किया।


News : Amar Ujala (9.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.