Monday, April 2, 2012

UPTET Orai : TET Unemployeds Conducted Rally

टीईटी बेरोजगारों ने रैली निकाली
(UPTET Orai : TET Unemployeds Conducted Rally)


उरई (जालौन)। टीईटी के सैकड़ों उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को शहर में रैली निकालकर नारेबाजी की तथा लखनऊ में चल रहे अनशन में भाग लेने के लिये टीईटी अभ्यर्थियों का आह्वान किया। टीईटी अभ्यर्थियों ने आज कोंच रोड से रैली निकाली। इसमें शामिल सैकड़ों अभ्यर्थी सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। रैली माहिल तालाब, घंटाघर, मच्छर चौराहा होते हुए गांधी मार्केट स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंची। यहां अभ्यर्थियों ने घोषणा की कि दो अप्रैल को अपराह्न तीन बजे ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचकर सैकड़ों अभ्यर्थी अनशन में शामिल होंगे। इस मौके पर रामजी सोनी, शफीक अंसारी, विनोद कुमार, अमित गौतम, राकेश वर्मा, रामशंकर प्रजापति, मनोज कुमार, अमित, अखिलेश द्विवेदी, अरविंद, अजय पाल, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, अनुराग राठौरा, अंशू गुप्ता, गौरव गुप्ता, शशिकांत पाल, नदीम, धर्मेंद्र, राकेश चौहान, रवींद्र आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (2.4.12)

********************
टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

अनपरा (सोनभद्र): लंबे समय इंतजार करने के उपरांत भी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती

प्रक्रिया प्रारंभ न होने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सुबे में सपा की सरकार बनने से अभ्यर्थियों में काफी उम्मीदें जगी है। इस संदर्भ में गौतम प्रसाद विश्वकर्मा, अरूण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद आदि ने यू.पी. बोर्ड द्वारा टीईटी की धांधली जांच कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की मांग की है।


News : Jagran (2.4,12)
***********************
टीईटी प्रक्रिया न की जाए निरस्त


कासगंज, निज प्रतिनिधि: नदरई गेट स्थित प्रभु पार्क में आयोजित टीईटी बेरोजगार संघ की बैठक में टीईटी प्रक्रिया को निरस्त न किए जाने की मांग उठाई गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि लखनऊ में अनशन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सहयोग में मंगलवार को जनपद के अभ्यर्थी भी जाएंगे।

जिला उपाध्यक्ष चंदन भारद्वाज ने कहा कि अभ्यर्थियों ने पूर्ण मेहनत एवं लग्न के साथ परीक्षा दी और परीक्षा में सफल भी हो गए, लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की खामी से अभ्यर्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टीईटी प्रक्रिया यदि निरस्त हुई तो हजारों युवा बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने मांग की है कि प्रक्रिया निरस्त न की जाए।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों का एक दल मंगलवार की प्रात: लखनऊ रवाना होगा और आमरण अनशन कर रहे अपने साथियों का सहयोग करेगा। जिन साथियों की हालत लखनऊ में गंभीर बनी हुई है उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही मांग उठी है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में विचाराधीन टीईटी निरस्तीकरण फाइल पर विचार कर प्रक्रिया निरस्त न की जाए।

बैठक में मनोज कुमार, विजय कुमार, मनोज श्रीवास्तव, संजय यादव, मो. कमर, सुनील यादव, अनिल यादव, तालेवर सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिवकुमार पाठक, मु. सलीम, शिशिर माहेश्वरी, विवेक यादव, इरफान, शेर सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (2.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.