Saturday, April 14, 2012

UPTET : टीईटी अंकों से मेरिट बनाने की मांग



UPTET : टीईटी अंकों से मेरिट बनाने की मांग 

शिकोहाबाद (ब्यूरो)। बेरोजगारों ने टीईटी आधारित मेरिट बनाने की मांग करते हुए कहा कि इससे 40-45 आयु के बेरोजगारों को नौकरी मिल सकेगी।
ऐसे बीएड बेरोजगार जो 40 या 45 वर्ष के हैं जिनका शिक्षण काल 1980 और 1990 के मध्य था। विशिष्ट बीटीसी चयन से मेरिट कम होने के कारण वंचित रह गये। अब पात्रता परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है। अत: हजारों वरिष्ठ बेरोजगार टीईटी आधारित मैरिट से सेवा का अवसर प्राप्त कर सकते है। टीईटी प्राप्त अंको की मैरिट बनाने की मांग ऐसे बेरोजगारों द्वारा की गई है।



अनुचित साधनों के प्रयोग पर जताई चिंता
मऊरानीपुर (झांसी)। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में अके डमिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर चिंता व्यक्त की गई । एच के राजपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग होने से योग्यता एवं प्रतिभाओं का शोषण होता है। सरकारी भर्तियों में चयन का आधार अनुचित तरीकों से प्राप्त की गई डिग्रियों को नहीं बनाना चाहिए। बैठक में वक्ताओं ने टीईटी में सफल हुए अभ्यर्थियों को चयनित किए जाने की मांग की है।
बैठक में राजीव ताम्रकार, पंकज मिश्रा, महेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह गौर, सरताज अली, हेमंत दौदेरिया, पियूष भारद्वाज, पुष्पेंद्र यादव, अजय तिवारी, हरिओम कुशवाहा, अंशुमान सूरौठिया, कालका प्रसाद, अनूप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।



सरकार को खूब कोसा
देवरिया। अखिल भारतीय नौजवान सभा ने युवाआें और छात्रों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में सभा किया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। समस्याओं के निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए सभा के जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश चौरसिया ने कहा कि चंद दिनों की सपा सरकार ने अपनी करनी और कथनी में अंतर दिखा दिया है। वहीं, युवा नेता गोरखनाथ सिंह ने कहा कि जो सरकार टीईटी परीक्षा पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं कर कर सकती। वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता कैसे देगी। विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दोहरी शिक्षा पद्धति और शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगाने की मांग की। मुन्ना चौरसिया ने अध्यक्षता तथा संचालन जिला मंत्री जयप्रकाश कुशवाहा ने किया। सभा में राजीव दीक्षित, कपिलदेव यादव, चक्रपाणि तिवारी, कमलेश चौरसिया, बृजकिशोर चौरसिया, रामहरख यादव आदि मौजूद रहे।



उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक कल
रायबरेली। जिले के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक 15 अप्रैल को विकास भवन में होगी। इसमें नियुक्ति को लेकर संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह जानकारी शशांक त्रिवेदी ने दी। उन्होंने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से बैठक में पहुंचने का आह्वान किया है।



सपा सरकार अपने ही बुने जाल में फंसेगी: डीपी
रुदायन(बदायूं)। विधानसभा चुनाव के बाद रापद मुखिया एवं पूर्व विधायक डीपी यादव शुक्रवार को नगर में पहली बार कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार अपने ही बुने हुए जाल में खुद फंसकर रह जाएगी।
नगर में श्री यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याएं भी रखीं। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को ढांढस बंधाते हुए कहा कि संगठित होकर कार्य करें। कहा कि सपा सरकार ने जनता को छला है। युवाओं को भी धोखा देने का काम कर रही है। बेरोजगारी भत्ता पाने के असल हकदार 18 से 35 वर्ष तक के युवा थे। क्योंकि इस उम्र के बीच पैसे की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय सरीखी योजनाओं को धन की आवश्यकता होगी। यह धन जनता से ही वसूल किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि सरकार टीईटी अभ्यर्थियों को मूर्ख बना रही है। यह सरकार भी बसपा सरकार की तरह टीईटी पास अभ्यर्थियों को लटकाए रखना चाहती है।
•चुनाव बाद पहली बार कार्यकर्ताओं से मिले


News : Amar Ujala (14.4.12)

1 comment:

  1. Respected Chif Minister sir,

    i m not agree about to cancel the uptet exam, it can't be in favour of aspirants...
    there must be punishment to that individuals who involed in the curruption. we are innocent then why we have to face the problem .. goverment should find out to that people who involed in this case and give them one of the hardest punishment ... other wise every one will go to high court to supreem court also for fair Judgment.
    So,
    Respected Chif Minister Sir

    plz look into the matter and do the need full inthe favour of UPTET Passed Aspirants asap .

    We are Innocent ......


    Regards

    Passed Aspirants
    UPTET 2011-12

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.