Monday, April 9, 2012

UPTET Biznor: टीईटी अभ्यर्थियों का धरना , प्रदेश सरकार से जल्द नियुक्ति सूची जारी करने की मांग



UPTET Biznor: टीईटी अभ्यर्थियों का धरना , प्रदेश सरकार से जल्द नियुक्ति सूची जारी करने की मांग

बिजनौर। जिला टीईटी एसोसिएशन की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गयाजिसमें प्रदेश सरकार से जल्द ही नियुक्ति सूची जारी करने की मांग की गई।
एसोसिएशन के आह्वान पर टाउन हाल में धरने में पूरे जिले के टीईटी अभ्यर्थी पहुंचे। धरना स्थल पर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को टीईटी अभ्यर्थियों के बारे में जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। नियुक्ति में देरी होने से अभ्यर्थियों को आर्थिक और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने कहा कि नौ अप्रैल को विज्ञापन संबंधी याचिका की हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस सुनवाई के बाद ही आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नादिरकोषाध्यक्ष गोपालउपकोषाध्यक्ष खुर्शीदरघुवेंद्र सिंहरचना चौधरीदर्शन पालमोहित खंडेलवालसत्यप्रकाशप्रयाग कुमारकपिल देवकपिल कांतशोभितबिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
जिला टीईटी एसोसिएशन की ओर से एकदिवसीय धरना दिया गया

*******

पुराने विज्ञापन के ही आधार पर हो नियुक्ति
देवरिया। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टाउनहाल परिसर में हुई। इसमें नियुक्ति की मांग को लेकर चार दिन तक लखनऊ में अनशन करने के बाद वापस लौटे अभ्यर्थियों ने सएम से हुई वार्ता की जानकारी सदस्यों को दी। इस दौरान अनशन पर बैठने वाले सदस्यों का स्वागत किया गया। गोरखनाथ सिंह ने कहा कि टीईटी पास करने के बाद हम शिक्षक बनने के हकदार हैं।
रघुवंश शुक्लरूपेश मिश्रा ने कहा कि हम पूर्व विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति चाहते हैं। बैठक में अनुराग मल्लअमरदेवमदन यादवगौरी शंकर पाठकप्रियरंजनअवधेश यादवराजन मिश्रमनोज यादवविकास पाण्डेयहरेंद्र पुरीपदमाकर मणिदीपक सिंहगौरीनंदनचंद्रभूषण आदि ने संबोधित किया।


News : Amar Ujala (9.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.