Thursday, April 12, 2012

Unemployed Allownace / Training for 5th & 8th Class Pass Candidates , Huge Crowd collected in Lucknow



पांचवीं व आठवीं पास बेरोजगारों की कतार
(Unemployed Allownace / Training for 5th & 8th Class Pass Candidates , Huge Crowd collected in Lucknow )

लखनऊ, 11 अप्रैल (जागरण संवाददाता) : बेरोजगारी भत्ते की आस में लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में छह मार्च से बढ़ी भीड़ 31 मार्च को थम गई। आठ अप्रैल को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की ओर से पांचवीं व आठवीं पास पंजीकृत बेरोजगारों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर निजी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी देने का एलान क्या किया कि कार्यालय पर अचानक भीड़ बढ़ने लगी है। बेरोजगारी भत्ते के साथ नौकरी देने के सरकार के एलान के बाद बेरोजगारों में नौकरी पाने की आस बढ़ गई। नतीजा यह है कि सेवायोजन कार्यालय पर जो भीड़ थमने लगी है उसमें एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बुधवार को एक बार फिर सुबह से ही कार्यालय में पांचवी व आठवीं पास बेरोजगारों की लंबी कतारें लग गई थीं। पंजीकरण के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा करने वालों की दिनभर लाइन लगी रही। देर शाम तक 989 बेरोजगारों ने पंजीयन कराया जबकि करीब 300 छात्रों ने नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा किए। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी पीके पुंडीर ने बताया कि राजधानी के अलावा अन्य जिलों के बेरोजगार भी आवेदन जमा कर रहे हैं। प्रदेश के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत पांचवीं व आठवीं पास बेरोजगार कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है


News : Jagran (12.4.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.